IPL 2020 schedule तैयार, जानिए कब आएगा सामने IPL 2020 schedule|BCCI| CSKvMI|

2020-08-29 31

IPL 2020| IPL 13| IPL schedule| IPL 2020 schedule| IPL 2020 schedule| when will the IPL schedule come| first match of IPL| Chennai Super Kings vs Mumbai Indians| CSKvMI| BCCI| Abu Dhabi| Sharjah| Dubai|
आईपीएल में अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है. आईपीएल 13 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.  लेकिन अब माना जा रहा है कि जल्‍द ही शेड्यूल जारी हो सकता है.  बीसीसीआई ने इसके  लिए पूरी तैयारी कर ली है. बताया जाता है कि बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों की बैठक अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ हो चुकी है. हालांकि अभी तक दुबई से अबुधाबी तक जाने के लिए कुछ नए नियम थे, लेकिन बताया जाता है कि उनका समाधान दोनों क्रिकेट बोर्ड ने निकाल लिया है, इसलिए अब शेड्यूल तैयार है और अब उसे जारी किया जा सकता है.
#IPL2020 #IPL13 #IPLschedule

Free Traffic Exchange

Videos similaires